अभियान के तहत प्रति एक हजार मवेशियों के टीकाकरण के लिए एक वैक्सीनेटर की तैनाती की गई है। 45 दिवसीय अभियान का शुभारंभ 22 अक्तूबर को हुआ। जिसमें जिले में 11.28 लाख गोवंश और भैंसों को मुफ्त टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था।
{“_id”:”6731eac1b9a83b85480d34c4″,”slug”:”vaccination-of-animals-stopped-due-to-khair-by-elections-2024-11-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”समस्या: खैर उपचुनाव में लगे पशु चिकित्साधिकारी और कर्मचारी, पशुओं का टीकाकरण ठप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पशुओं का टीकाकरण
– फोटो : अमर उजाला
अलीगढ़ के पशु चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों के खैर उप चुनाव में व्यस्त होने की वजह से जिले में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) ठप पड़ गया है। जिले में 45 दिन में 11 लाख पशुओं का टीकाकरण होना था। लेकिन 18 दिनों में महज 2.78 लाख पशुओं को ही टीका लग सका है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि 27 दिनों में बचे 8.5 लाख पशुओं का टीकाकरण कैसे होगा।
खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण व बीमारी के पूर्ण उन्मूलन के लिए सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रति एक हजार मवेशियों के टीकाकरण के लिए एक वैक्सीनेटर की तैनाती की गई है। 45 दिवसीय अभियान का शुभारंभ 22 अक्तूबर को हुआ। जिसमें जिले में 11.28 लाख गोवंश और भैंसों को मुफ्त टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एनएन शुक्ला का कहना है कि चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगने से अभियान सुस्त पड़ गया है। बाकी बचे पशुओं का भी जल्द टीकाकरण कराया जाएगा।
18 दिनों में तीन लाख पशुओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। बाकी बचे पशुओं का टीकाकरण जल्द ही करा लिया जाएगा। इसके लिए सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। – एनएन शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
12:18 PM, 25-Nov-2024 IPL Auction Live: वेंकटेश ने चौंकाया पंत और श्रेयस के अलावा पहले दिन वेंकटेश अय्यर पर भी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio