सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : ani
विस्तार
लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की हत्या में शामिल हिजबुल्ला कमांडर सलीम जमील अय्याश हालिया इस्राइली हमलों में मारा गया है। टाइम्स ऑफ इस्राइल ने सऊदी मीडिया अल अरबिया के हवाले से सलीम के मारे जाने की रिपोर्ट प्रकाशित की है। अल अरबिया ने सोशल मीडिया पर अपुष्ट सूत्रों के हवाले से चल रही सूचना के आधार पर यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया गया है कि सलीम सीरियाई शहर अल-कुसायर के पास घिरा हुआ था।
यह शहर हिजबुल्ला का गढ़ माना जाता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, सलीम पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित था। वह हिजबुल्ला के हत्यारे दस्ते यूनिट 151 का वरिष्ठ सदस्य था। वर्ष 2020 में सलीम को संयुक्त राष्ट्र के एक न्यायाधिकरण ने लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाया था। हरीरी की हत्या वर्ष 2005 में आत्मघाती धमाके में हुई थी। तत्कालीन हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला ने सलीम को प्राधिकारियों को सौंपने से इन्कार कर दिया था। सलीम के खिलाफ 2004 से 2005 के बीच लेबनानी राजनीतिज्ञों पर तीन अन्य घातक हमलों के मामले में भी मुकदमा चलाया गया।
इस्राइल में आंतरिक कलह, रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक ने की इस्तीफे की पेशकश
कई मोर्चे पर युद्ध लड़ रहे इस्त्राइल में आंतरिक कलह भी शुरू हो गई है। पीएम नेतन्याहू की तरफ से रक्षा मंत्री को अचानक पद से हटाने के बाद अब इस्राइली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने पद से इस्तीफा देने का अनुरोध किया है। इस मामले में इस्त्राइली रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इयाल जमीर ने आज सुबह नए रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज के साथ पहली बैठक की। इस दौरान उन्होंने ने जल्द ही अपना पद छोड़ने का अनुरोध किया।
मंत्रालय का कहना है कि रक्षा मंत्री इस्त्राइल कैट्ज के अनुरोध पर, इस बात पर सहमति बनी कि इस समय महानिदेशक अपने पद पर बने रहेंगे। बता दें कि इयाल जमीर को पिछले साल पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने नियुक्त किया था। पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विवादास्पद तरीके से बर्खास्त कर दिया था।