कक्षा 6 का छात्र सचिन चौधरी पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर से चला गया था। देर रात को वह गांव बर्द्धवारी के निकट एक दुकान की छत पर छिपा हुआ बैठा मिला। परिजन उसे घर ले गए।
{“_id”:”67334afdb8fa41bb4908edf5″,”slug”:”missing-student-found-sitting-on-shop-roof-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: पिता की डांट से क्षुब्ध छात्र लापता, दुकान की छत पर छिपा हुआ बैठा मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छात्र सचिन चौधरी
– फोटो : परिजन
मुरसान क्षेत्र के गांव गुवरारी का छात्र गांव बर्द्धवारी के निकट एक दुकान की छत पर मिल गया है। छात्र पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर से चला गया था।
11 नवंबर को गुवरारी निवासी गजेंद्र का 13 वर्षीय पुत्र कक्षा 6 का छात्र सचिन चौधरी पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर से चला गया था। देर रात को वह गांव बर्द्धवारी के निकट एक दुकान की छत पर छिपा हुआ बैठा मिला। गजेंद्र ने बताया कि उसका बेटा सचिन सोमवार को मुरसान के एक स्कूल में पढ़ने गया था। दोपहर को सचिन रास्ते में ही खेलता हुआ मिला। जिसके कारण उन्होंने उसको डांट फटकार लगा दी।
घर पहुंचने के बाद सचिन अपनी साइकिल लेकर लापता हो गया। परिवार के लोग रात तक उसे खोजते रहे। देर रात को जब गजेंद्र गांव गुवरारी वापस जा रहे थे, तभी सचिन की साइकिल गांव बर्द्धवारी के निकट एक दुकान के पास खड़ी दिख गई। उन्होंने उसे आसपास खोजना शुरू कर दिया। परिजनों को सचिन एक दुकान की छत पर मिल गया और वे उसे घर ले गए।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio