लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 13 नवम्बर 2024 को दरभंगा (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से देश के 18 शहरों में नए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण किया जायेगा। इसी परिपेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
नए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, इंफेक्शन, एलर्जी, पेट आदि समस्याओं एवं पोषण से जुड़ी दवाएं मिलेगी। इस पहल से उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां किफायती दरों पर उपलब्ध होगी, जिससे स्थानीय जनता एवं यात्रियों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से महंगी स्वास्थ्य सेवाओं का सामना कर रहे थे। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का मुख्य उद्देश्य सभी को आवश्यक सस्ती दवाऐं उपलब्ध हों।