Kanpur News: सीएसए में बत्ती गुल कर एमबीए छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर राॅड व डंडे चले। कई छात्रों को चोटें आई हैं। मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है।
{“_id”:”67338396a6c712cc83068bf2″,”slug”:”kanpur-groups-of-mba-students-clashed-after-switching-off-the-lights-in-csa-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: सीएसए में बत्ती गुल कर एमबीए छात्रों के गुट भिड़े, जमकर चले राॅड-डंडे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएसए कैंपस
– फोटो : सोशल मीडिया
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में सोमवार देर रात एमबीए छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर राॅड और डंडे चले। इससे पहले छात्रों के एक गुट ने एमसीवी डाउन कर बत्ती गुल कर दी थी। छात्रों के एक गुट ने आरोप लगाया कि दूसरे गुट के छात्रों ने बाहरी छात्रों को भी बुलाया था। झगड़ा बढ़ता देख कुछ छात्रों ने फोन कर पुलिस बुला ली। मारपीट की सूचना मिलते ही कुलपति प्रो. एके सिंह देर रात ही कैंपस पहुंचे। पुलिस और वीसी के समझाने पर मामला शांत हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
सीएसए में छात्रों की अनुशासनहीनता पर कई बार सवाल उठे हैं। हॉस्टल में छात्रों के बीच अक्सर लड़ाई के मामले सामने आते रहते हैं। देर रात भी हॉस्टल में एमबीए तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के बीच लड़ाई हुई। सूत्रों का कहना है कि एमबीए के कई छात्र हुड़दंग कर रहे थे। कांच की बोतलें दरवाजे पर फेंक रहे थे। इस पर जब दूसरे छात्रों ने मना किया तो बहस शुरू हुई। इसी बीच एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के एक छात्र को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पीड़ित गुट का कहना है कि एमसीवी डाउन कर अंधेरा कर दिया और रॉड डंडों से काफी मारा। वीसी प्रो. एके सिंह ने कहा कि मामले की निस्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कहा कि दोषी छात्रों को निश्चित सजा दी जाएगी। नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों में समझाैता हो गया है।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio