{“_id”:”6732ca2ff75950dfd70f4595″,”slug”:”ed-is-carrying-out-raids-at-more-than-a-dozen-locations-across-jharkhand-and-west-bengal-news-in-hindi-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Raid: बंगाल-झारखंड के कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी, बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा है मामला”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
प्रवर्तन निदेशालाय
– फोटो : ANI
प्रवर्तन निदेशालय ने बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड के दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की। दोनों राज्यों के 15 स्थानों पर ईडी ने छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। एजेंसी ने सितंबर में धन सोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था, जिसमें झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ की जांच के दौरान काले धन का खुलासा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेता लगातार झारखंड सरकार पर बांग्लदेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। बता दें कि एजेंसी द्वारा दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) जून में रांची में बरियातु पुलिस स्टेशन में दर्ज झारखंड पुलिस की एक प्राथमिकी पर आधारित है।
संबंधित वीडियो