सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज पंचमुखी महादेव मंदिर के निकट निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण भवन एवं पुनर्वास कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य हेतु प्रयोग की जाने वाली सरिया, सीमेंट, ईंट आदि सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली, इस दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक यू0पी0 स्टेट कान्सट्रैक्शन डेवलपमेन्ट कारपोरेशन को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला सैनिक कल्याण भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये, निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर से परियोजना की लागत हेतु स्वीकृत धनराशि व निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की तिथि के सम्बन्ध में जानकारी ली तो प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण हेतु 4.8953 करोड़ रूपये स्वीकृत की गयी है, अब तक ढाई करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है, जिसमें से 1.20 करोड़ रूपये धनराशि व्यय की गयी है, निर्माण कार्य 15 मार्च,2024 से प्रारम्भ किया गया है, जिसको पूर्ण करने की तिथि 14 मार्च,2025 निर्धारित है, निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किया जाये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने 100 शैय्या युक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित ढ़ंग से अस्पताल परिसर में सुनिश्चित की जाये, इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अस्पताल परिसर में जल बहाव की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल बहाव की समस्या के निराकरण हेतु सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेेगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 डी0के0 सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।