08:47 PM, 13-Nov-2024
IND vs SA Live: अभिषेक-तिलक ने भारत को संभाला
पहले ही ओवर में संजू सैमसन का विकेट गंवाने के बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भारतीय पारी को संभाला। अभिषेक और तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की जिनकी मदद से भारत ने तीन ओवर में एक विकेट पर 35 रन बनाए।
08:32 PM, 13-Nov-2024
IND vs SA Live: सैमसन खाता खोले बिना आउट
भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शुरुआत खराब हुई और उसने पहले ही ओवर में संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया। सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए। पहले मैच में शतक लगाने वाले सैमसन दूसरे मैच में भी खाता नहीं खोल सके थे। तेज गेंदबाज मार्को येनसेन ने सैमसन को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया।
08:06 PM, 13-Nov-2024
IND vs SA Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीकाः रेयान रिक्लेटोन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्के येनसेन, आंदिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जे, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला।
08:02 PM, 13-Nov-2024
IND vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। गेंदबाज आवेश खान की जगह रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है। रमनदीप इस मुकाबले से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करेंगे।
07:54 PM, 13-Nov-2024
IND vs SA Live: रमनदीप सिंह करेंगे डेब्यू
रमनदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में डेब्यू करेंगे। रमनदीप को अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कैप पहनाई।
Say hello 👋 to the Debutant 😎
A special moment for Ramandeep Singh as he receives his #TeamIndia Cap 🧢 from @hardikpandya7 👏👏
Live – https://t.co/JBwOUChxmG#SAvIND pic.twitter.com/3TLzxQ16xu
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
07:39 PM, 13-Nov-2024
IND vs SA Live: सैमसन को करनी होगी वापसी
सीनियर बल्लेबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सूर्यकुमार और रिंकू लय में नहीं है जबकि पांड्या ने दूसरे मैच में 39 रन बनाने के लिए 45 गेंदें खेल डाली। उन्हें पहला चौका जड़ने के लिए 28 गेंद तक इंतजार करना पड़ा। इन तीनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि सैमसन को पिछले मैच की नाकामी भुलाकर बड़ी पारी खेलनी होगी।
07:21 PM, 13-Nov-2024
IND vs SA Live: अभिषेक को हर हाल में करना होगा सुधार
दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था और भारतीय टीम छह विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी। शीर्ष क्रम में अभिषेक शर्मा लगातार नाकाम रहे हैं और इससे पहले कि टीम प्रबंधन संयोजन में बदलाव की सोचे, उन्हें अच्छी पारी खेलनी होगी।
07:20 PM, 13-Nov-2024
IND vs SA Live: बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
तीसरे टी20 मैच में फैंस को भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पिछले मैच में पूरी टीम नाकाम रही थी। भारत की चिंता का सबब उसके बल्लेबाजों का खराब फॉर्म भी है। सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी गकेबरहा की पिच की ही तरह तेज और उछाल भरी है।
07:17 PM, 13-Nov-2024
IND vs SA Live Score: अभिषेक और तिलक ने भारतीय पारी को संभाला, भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा
Live Cricket Score Today, India vs South Africa 3rd T20 2024: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। भारत ने पहला टी20 मैच जीता था, जबकि उसे दूसरे मुकाबले में हार मिली थी।