Kanpur News: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार बीटेक छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि साथी घायल हो गया। हादसा चकेरी थानाक्षेत्र के श्यामनगर फ्लाईओवर पर हुआ।
{“_id”:”6734cca9c79839cd910f544c”,”slug”:”kanpur-high-speed-dumper-hits-b-tech-students-riding-a-bike-one-dead-friend-injured-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार बीटेक छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत, साथी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
चकेरी थानाक्षेत्र में श्यामनगर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार डंपर ने आगे जा रहे बाइक सवार बीटेक छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के आईकार्ड के जरिए परिजनों को सूचना देने के साथ ही घायल छात्र को उपचार के कांशीराम में भर्ती कराया। किदवईनगर के साकेतनगर निवासी प्राइवेट कर्मी सोनी भारती का इकलौता बेटा रिषभ भारती (18) रूमा स्थित विजन इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा था। वह कंप्यूटर साइंस सेकेंड ईयर का छात्र था। परिवार में मां मधु, दो बहनें गुनगुन और स्नेहा हैं।
चचेरे भाई दीपक ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे रिषभ अपने साथी ट्रांसपोर्टनगर ढकनापुरवा निवासी सचिन वर्मा के साथ बाइक से कॉलेज जा रहा था। दोनों चकेरी स्थित श्यामनगर फ्लाईओवर पर पहुंचे ही थे कि लखनऊ की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दोस्त बाइक समेत काफी दूर तक घिसटते चले गए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही दोनों को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रिषभ को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सचिन की पसलियां और पैर में फ्रैक्चर हो गया। चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आईकार्ड में दर्ज जानकारी के जरिये परिजनों से संपर्क कर सूचना दी गई। डंपर जाजमऊ निवासी नजीम अहमद के नाम पर पंजीकृत है। परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दुद्धी/सोनभद्र। हाथी नाला थाना के अंतर्गत गड़दरवा के जंगल में बने झोपडी में छोटे लाल वाचर पुत्रमंधारी उम्र करीब 40...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio