आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन देकर आयोग प्रतियोगी छात्रों को बरगला नहीं सकता है। दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था।
{“_id”:”6735ea1594fe39fabc08b054″,”slug”:”uppsc-protest-even-after-the-commission-bowed-down-the-students-are-not-ready-to-move-2024-11-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UPPSC Protest :आयोग के झुकने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं ,आखिर कहां फंस गया है पेंच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपीपीएससी पर प्रदर्शन करते छात्र।
– फोटो : अमर उजाला।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के झुकने के बाद भी प्रतियोगी छात्रों का धरना प्रदर्शन और आंदोलन जारी है। छात्र आयोग के दो नंबर गेट के सामने डंटे हुए हैं और हटने के लिए तैयार नहीं है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की घोषणा की जाए, तभी उनका आंदोलन पूरी तरह से खत्म होगा।
छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन देकर आयोग प्रतियोगी छात्रों को बरगला नहीं सकता है। दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था। आयोग ने एक ही परीक्षा की मांग मानी है, जबकि आरओ एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने के लिए कोई फैसला नहीं किया है।
{"_id":"673649fc148150f40f0a2a04","slug":"ruling-npp-heads-for-landslide-victory-in-sri-lanka-s-parliamentary-poll-2024-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Parliamentary Elections: श्रीलंका में बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही NPP; शुरुआती नतीजों में हासिल किए 70 फीसदी वोट","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} अनुरा...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio