Kanpur News: बांदा का हिस्ट्रीशीटर भाई की कार से रेकी कर चोरी करता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंद घरों को निशाना बनाते थे।
{“_id”:”6736228cfbb50657530cb316″,”slug”:”banda-s-history-sheeter-used-to-commit-theft-by-doing-recce-using-his-brother-s-car-both-arrested-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: बांदा का हिस्ट्रीशीटर भाई की कार से रेकी कर करता था चोरी, दोनों गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
महाराजपुर और आसपास के क्षेत्र के बंद घरों व खाली प्लॉट में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बांदा निवासी दो मौसेरे भाइयों को महाराजपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने गुरुवार को धर दबोचा। दोनों को नवोदयनगर स्थित सुनहला रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। आरोपी मौसेरे भाई कार से रेकी कर घटना को अंजाम देते थे।
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बांदा के कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका निवासी गुलफाम और आसिफ अली उर्फ कल्लू है। आसिफ बांदा जिले का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपियों के पास से चोरी के दो सबमर्सिबल पंप और एक इन्वर्टर बरामद हुआ है। 16 अगस्त को उनका एक साथी अंसार कार और दो बैट्रियों के साथ पकड़ा गया था।
{"_id":"67363e778052e75cbf01fbd5","slug":"kartik-purnima-today-bathing-will-start-from-morning-at-major-ganga-ghats-including-ayodhya-one-can-take-a-d-2024-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कार्तिक पूर्णिमा आज : अयोध्या सहित प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से होगा स्नान, सरयू तट पर लाखों लोग लगाएंगे...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio