खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के तहत मुख्यमंत्री जट्टारी स्थित त्रिभुवन किशोर पालीवाल फार्म में दोपहर एक बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
{“_id”:”67377491aa83df4cec067966″,”slug”:”chief-minister-yogi-public-meeting-in-jattari-2024-11-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खैर उपचुनाव: मुख्यमंत्री योगी की जनसभा जट्टारी में आज, रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जट्टारी में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला ने बताया कि खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के तहत मुख्यमंत्री जट्टारी स्थित त्रिभुवन किशोर पालीवाल फार्म में दोपहर एक बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी 14 नवंबर को खैर पहुंच गए। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य सीएम की जनसभा की व्यवस्थाएं बनाने में जुटे रहे।
14 नवंबर को डीएम विशाख जी. व एसएसपी संजीव सुमन ने पालीवाल फार्म हाउस कस्बा जट्टारी में प्रस्तावित जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जनसभा व यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग बैठक कर रूपरेखा तैयार की। गैर जनपदों से आए राजपत्रित, अराजपत्रित अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग, डी-ब्रीफिंग कर वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। उन्होंने साफ किया कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी आई कार्ड जरूर लगाएं।
{"_id":"6737b76a28e48ea19907feb3","slug":"pakistan-s-punjab-govt-declares-smog-health-crisis-uses-artificial-rain-to-combat-pollution-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पाकिस्तान में स्मॉग को स्वास्थ्य संकट किया गया घोषित, कई शहरों में कराई जा रही कृत्रिम बारिश","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} पाकिस्तान में...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio