1 of 11
Sambhal Masjid Survey Dispute
– फोटो : संवाद
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल हो गया। मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। दो युवकों की मौत गोली लगने से जबकि एक का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया कि सुबह कोर्ट के आदेश पर मस्जिद में सर्वे शुरू हुआ। यह कार्य शांति से चल रहा था, लेकिन नाै बजे के करीब मस्जिद के बाहर भीड़ जमा हो गई।
2 of 11
Sambhal Masjid Survey Dispute
– फोटो : संवाद
नारेबाजी के बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। 11 बजे जब सर्वे टीम लौट रही थी, तब तीन तरफ से पत्थरबाजी शुरू हुई। इसमें तीन युवकों की जान चली गई। एक के परिजनों ने पुलिस फायरिंग से माैत होने की बात कही है। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि यह स्पष्ट है कि वहां नमाज पढ़ने के लिए कोई नहीं आया था। जो भी वहां मौजूद थे, उनका इरादा केवल पथराव और बवाल करना था।
3 of 11
Sambhal Masjid Survey Dispute
– फोटो : संवाद
इस घटना में डीआईजी मुनिराज, डीएम, एसपी और एसडीएम घायल हुए हैं। भीड़ ने तीन कारों और आठ बाइकों को आग के हवाले कर दिया। अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
4 of 11
Sambhal Masjid Survey Dispute
– फोटो : संवाद
सीओ की गाड़ी समेत कई वाहन फूंके, पथराव-फायरिंग में तीन की मौत
जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंचे कोर्ट कमिश्नर के विरोध में रविवार की सुबह मस्जिद के पास एकत्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। हिंसक हुई भीड़ ने चंदौसी के सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की तो भगदड़ मच गई।
5 of 11
Sambhal Masjid Survey Dispute
– फोटो : संवाद
बवाल के दौरान हयातनगर निवासी रोमान, फत्तेहउल्ला सराय निवासी बिलाल और मोहल्ला कोट तबेला निवासी नईम की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी और दर्जनों लोग घायल हो गए। मुरादाबाद से पहुंचे डीआईजी फोर्स के साथ हालात काबू करने में लगे हैं। रविवार सुबह 7:30 बजे डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव की अगुवाई में टीम ने मस्जिद के अंदर सर्वे शुरू किया।