मुंबई. गोवा में चल रहे 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में डायरेक्टर अतुल गर्ग की फिल्म ‘चोला’ का ट्रेलर दिखाया गया. फिल्म एक प्रोफेसर की लाइफ पर आधारित है. ‘चोला’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करणी सेना ने फिल्म में दिखाए गए उन सींस पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें फिल्म का हीरो अपने शरीर से भगवा वस्त्र उतारकर उसे आग में जला देता है. करणी सेना के युवा सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ और राजेश जैन ने निर्देशक अतुल गर्ग की आने वाली फिल्म चोला के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल मचा दिया.
सुसरजीत सिंह ने ट्रेलर में भगवा वस्त्र जलाने, तुलसी और रुद्राक्ष की माला जलाने के सींस पर आपत्ति जताई और धमकी दी कि इस तरह के सीन किसी भी फिल्म में दिखाने की हिम्मत भी कैसे की जा सकती है. सुरजीत ने कहा, “भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष की माला को जलाना सनातन का अपमान है. जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. हम फिल्म तो दूर ट्रेलर भी कहीं दिखाने नहीं देंगे.”
चोला फिल्म एक ऐसे युवा प्रोफेसर की कहानी है जो आत्मिक शान्ति के लिए एक बाबा के आश्रम में शरण लेकर भगवा चोला धारण करता है लेकिन उससे भी शान्ति नहीं मिलती मन भटकता रहता है. तब आश्रम के बाबा उसे बताते है कि आत्मिक शान्ति के लिए अंदरूनी शक्ति को पहचानना जरूरी है. उसके लिए भगवा वस्त्र धारण करने की जरूरत नहीं है.
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 10:20 IST