नई दिल्ली. 23 साल की एक्ट्रेस श्रीलीला दो बच्चों की मां हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. श्रीलाला ने भी अपने आइटम सॉन्ग ‘किसिक’ से दर्शकों का दिल जीत लिया है. हाल ही में टॉलीवुड एक्ट्रेस की एक नन्हीं फैन उनसे मिलने के लिए उनकी वैनिटी वैन में जा पहुंचा, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद इब्राहिम अली खान खुद को रोक नहीं सके.
श्रीलीला से मिलने के लिए दो नन्हीं एक्ट्रेस जा पहुंचीं. एक बच्ची उम्र में थोड़ी बड़ी थी तो एक थोड़ी सी छोटी. श्रीलीला ने छोटी बच्ची को देखते ही अपनी गोद में बिठा लिया और उसके साथ ‘किसिक’ का हुक स्टेप करने लगीं. बाद में श्रीलीला ने उस बच्ची को कसकर गले लगाया और ढेर सारी KISS कीं.
ये वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. श्रीलीला का ये जेस्चर देख इब्राहिम खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने कॉमेंट किया, ‘तुमने उस छोटी सी बच्ची को मोलेस्ट क्यों किया?’ यह देख श्रीलीला ने जवाब दिया, ‘ये बहुत ही क्यूट है.’