रजत दलाल और फराह खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @colorstv
विस्तार
‘बिग बॉस 18’ समय के साथ-साथ और भी रोचक होता चला जा रहा है। हाल ही में निर्माताओं ने एक प्रोमो जारी किया, जिसमें रजत दलाल और कोरियोग्राफर फराह खान के बीच एक तीखी बातचीत देखने को मिला। इस वीकेंड का वार पर फराह सलमान खान की जगह शो को होस्ट करती नजर आएंगी।