नई दिल्ली. एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसमें उनकी दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई. हाल ही में नितांशी गोयल बताया कि ‘लापता लेडीज’ के लिए कृति सैनन ने उनकी खूब सराहना की थी. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का एक सीन उन्होंने पूरी तरह से इम्प्रोवाइज किाय था और इसके लिए फिल्म की पूरी टीम ने उनकी तारीफ की थी.
Free Press Journal को दिए इंटरव्यू में नितांशी गोयल ने बताया, ‘फिल्म में एक सीन है, जहां फूल रेलवे स्टेशन के पब्लिक टॉयलेट में रोती है, वह पूरी तरह से इम्प्रोवाइज्ड था. मैंने किरण (राव) मैम से कहा कि फूल बहुत कमजोर है और मुझे लगता है कि उसे रोना चाहिए. उन्होंने मुझे अपने दिल की सुनने को कहा और मैंने वही किया. जब हमने वह सीन शूट किया, तो हर कोई रो रहा था और तालियां बजा रहा था.’
कृति सैनन से नितांशी गोयल को मिली तारीफ
नितांशी गोयल ने बताया कि हाल ही में कृति सैनन ने ‘लापता लेडीज’ के लिए उनकी खूब तारीफ की. एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं एक अवॉर्ड फंक्शन में कृति सैनन से मिली. मुझे याद है कि मैं उन्हें एक फैनगर्ल की तरह बार-बार देख रही थी और मन ही मन सोच रही थी कि उनसे कैसे मिलूं, कैसे हाय कहूं और इसी बीच वह खुद मुझसे मिलने आईं और जो उन्होंने कहा, उसने मेरा दिल जीत लिया.’
गदगद हो गई थी नितांशी गोयल
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि नितांशी मैं तुममें छोटी कृति को देखती हूं. मैं तुममें अपने छोटे रूप को देखती हूं और मैं चाहती हूं कि तुम बहुत अच्छी फिल्मों में काम करो. मैं चाहती हूं कि तुम स्क्रीन पर धमाल मचाओ. जब उन्होंने यह कहा तो मैं बहुत अभिभूत हो गई. यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल था.’
क्या है ‘लापता लेडीज’ की कहानी?
किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ फिल्म दो दुल्हनों की कहानी है, जो अपनी शादी के दिन ट्रेन से ट्रैवल के दौरान बदल जाती हैं. इसमें नितांशी और प्रतिभा रांटा ने फूल और जया की भूमिका निभाई है, जबकि स्पर्श श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी की तलाश में भटकते हुए दूल्हे का रोल किया है. इसके अलावा छाया कदम, रवि किशन और गीता अग्रवाल शर्मा भी फिल्म का हिस्सा थे. आमिर खान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Kriti Sanon
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:44 IST