मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिट्टी के टीले से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार
– फोटो : संवाद
विस्तार
गूगल मैप की वजह से मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा मेंडू से वाहनपुर के बीच पड़ने वाले अधूरे ओवरब्रिज पर लगातार हादसे हो रहे हैं। 30 दिसंबर की रात गूगल मैप ने बरेली से मथुरा जा रही एक कार को अधूरे पुल पर चढ़ा दिया और आगे जाकर कार अवरोधक से टकरा गई। कार सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से परिजन उन्हें बरेली ले गए।
कार सवार अरविंद कुमार, देवसरा थाना भामौरा बरेली के रहने वाले हैं। वह 30 दिसंबर रात बरेली से मथुरा जिले के बरसाना में भंडारे में जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने नेवीगेशन एप गूगल लगाया हुआ था। रात करीब साढ़े 11 बजे इसके सहारे उनकी कार कस्बा मेंडू से गांव वाहनपुर के बीच अधूरे पुल पर चढ़ गई। पुल पर कुछ देर चलने के बाद अचानक उनकी कार मिट्टी के टीले से जाकर टकरा गई। जिससे वह घायल हो गए। उन्हें बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से परिजन उन्हें बरेली वापस ले गए। वहां निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।