{“_id”:”67760ecc431ea8a97c04ea76″,”slug”:”bihar-news-fire-caused-by-gas-cylinder-blast-in-gopalganj-11-people-burnt-admitted-to-hospital-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, भीषण आग में झुलसे दो बच्चों समेत 11 लोग; अस्पताल में चल रहा इलाज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगलगी के बाद की तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव स्थित चिमनी पर मजदूरों द्वारा खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी। मजदूर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह नहीं बुझी और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। सिलेंडर फटते ही गैस तेजी से हवा में फैल गयी और आग की लपेटे में 11 लोग आ गये। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
Trending Videos
दो बच्चे भी झुलसे, इनकी हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने फौरन दो बच्चों समेत 11 लोगों को इलाज के लिए बरौली अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉ. आफताब आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ईंट भट्ठा के मालिक ने सदर अस्पताल के बदले सीवान के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गये।
खाना बनाने के दौरान ऐसा हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ईंट भट्टे पर खाना बन रहा था। उसी के करीब कुछ मजदूर अलाव जलाकर बैठे थे। इस विस्फोट में आग ताप रहे मजदूर भी लपेटे में आ गये और झुलस गए। आग लगने से चिमनी पर चीख-पुकार मच गयी। झुलसने वालों में नितिन कुमार, अंकित कुमार, अजय राम, सुशील कुमार, सुशील सिंह तथा प्रमिला देवी आदि शामिल हैं। इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। बाकी करीब आधा दर्जन घायलों का इलाज अलग अलग-जगह पर कराया गया। इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनोद यादव ने बताया की सभी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है।