नई दिल्ली. ‘मैंने प्यार किया’ सलमान खान और भाग्यश्री की वो फिल्म है, जिसकी बातें आज भी तीन दशक गुजर जाने के बाद भी होती है. ये सलमान खान के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म रहीं, जिसमें उन्होंने लीड एक्टर का रोल निभाया. फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म में कई सलमान खान की हीरोइन को चुनने के लिए कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया था और फाइनल भाग्यश्री को किया गया. लेकिन कपिल शर्मा की ऑनस्कीन ‘बुआ’ यानी उपासना सिंह का दावा है कि भाग्यश्री नहीं बल्कि फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या की पहली पसंद वो थीं, लेकिन उन्हें फिल्म को छोड़ना पड़ा.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, उपासना ने याद किया कि उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था.
सूरज बड़जात्या को मैं रोल के लिए पसंद थी, लेकिन…
उन्होंने साझा किया कि जब वह पहली बार मुंबई आईं तो उन्होंने सूरज बड़जात्या से मुलाकात की. उन्होंने बताा, ‘सूरज बड़जात्या ने मुझे फिल्म के बारे में सब कुछ बताया, मेरी भूमिका के बारे में और उन्होंने मुझे चुना. उसके बाद, उन्होंने कहा कि आप कल आकर मेरे पिता से मिल लें, लेकिन मेरी तरफ से आप ठीक हैं. अगले दिन, मैं उनके पिता से मिली और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया. वे बहुत प्यारे लोग हैं, इसलिए उन्होंने मुझे रिजेक्ट नहीं कहा, लेकिन उन्होंने मुझे फिर से कभी नहीं बुलाया.’
मैंने प्यार किया साल 1989 में रिलीज हुई थी.
‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ के सेट पर खोला सालों पुराना राज
उपासना ने आगे कहा, ‘कई साल बाद, उन्होंने ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में राजश्री के साथ काम किया और तब राज कुमार बड़जात्या ने फिल्म की कास्ट के सामने घोषणा की कि उपासना उनकी पहली पसंद थीं. सेट से एक किस्सा याद करते हुए, उन्होंने साझा किया, ‘उन्होंने कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि ‘मैंने प्यार किया’ के लिए हमारी पहली पसंद कौन थी?’ करीना, अभिषेक और ऋतिक सभी वहां थे. मैंने कभी लोगों को इसके बारे में नहीं बताया क्योंकि मैंने वह रोल खो दिया था. फिर उन्होंने कहा ‘वह उपासना थी’. सभी चौंक गए. मैंने कहा ‘लेकिन आपकी वजह से मुझे वह भूमिका नहीं मिली.’ उन्होंने कहा ‘अगर मैंने आपको चुना होता, तो आप भी भाग्यश्री की तरह फिल्मों को छोड़ देतीं.’
‘मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, लेकिन आप…’
उपासना ने तब खुलासा किया कि उन्हें फिल्म के लिए क्यों नहीं चुना गया. उन्होंने साझा किया कि उन्होंने एक ऐसी हीरोइन की तलाश थी, जो सलमान से काफी छोटी हो और उपासना की हाइट लंबी थीं. उन्होंने बताया की बड़जात्या साहब ने कहा ‘मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, लेकिन आप सलमान से लंबी थीं’. मुझे यही बताया गया था. वे चाहते थे कि कोई ऐसी हीरोइन हो जो सलमान से कद में थोड़ा छोटी हो, इसलिए उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया.
Tags: Salman khan
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 08:33 IST