{“_id”:”677801ad533e58f12f0977b7″,”slug”:”young-man-died-who-injured-in-fight-in-barabanki-family-created-ruckus-for-hours-by-keeping-his-body-on-road-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: मारपीट में घायल युवक की मौत, सड़क पर शव रख घंटों हंगामा: जाम में फंसे रहे एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शव रखकर हंगामा करते घरवाले – फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी के बाराबंकी में 20 दिन पहले हुई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। हंगामा चार घंटे तक चला। प्रशासन की नाकामी और दोषियों की गिरफ्तारी न होने से उपजे गुस्से ने पूरे इलाके को हिला दिया। इस दौरान एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।
Trending Videos
14 दिसंबर को बदोसराय थाना क्षेत्र के खजुरी चौराहा स्थित दुकानों पर कब्जे को लेकर मसूदपुर के संतराम वर्मा और रमेशचंद्र वर्मा के बीच झगड़ा हुआ था। मारपीट में रमेशचंद्र का भतीजा सुनील कुमार वर्मा (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। 20 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते हुए सुनील ने शुक्रवार को लखनऊ के केजीएमयू में दम तोड़ दिया।
शाम को शव गांव पहुंचा तो गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने खजुरी चौराहे पर शव रखकर कोटवाधाम-कोटवा मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने दोषियों को बचाने के लिए पीड़ित पक्ष पर ही शांतिभंग की कार्रवाई की।
प्रदर्शन में पुलिस और प्रशासन बेबस
शाम चार बजे शुरू हुआ प्रदर्शन रात आठ बजे तक जारी रहा। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम, सिरौली गौसपुर प्रीति सिंह, सीओ रामनगर सौरभ मसौली समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में असफल रहे। महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शव के पास मातम, सड़क पर अफरातफरी
सड़क पर शव के पास मृतक के परिजन बिलखते रहे। महिलाएं बार-बार बेहोश हो रही थीं। इस दौरान कोटवाधाम-कोटवा मार्ग पर एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं के वाहन फंसे रहे। चौराहे पर हर तरफ अफरातफरी का माहौल था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने झगड़े के दोषियों को गिरफ्तार करने की बजाय पीड़ित पक्ष पर ही कार्रवाई की।