{“_id”:”677eefef8254d5060f032541″,”slug”:”us-secretary-of-state-antony-blinken-says-in-paris-israel-hamas-ceasefire-deal-very-close-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Antony Blinken: ‘इस्राइल हमास युद्धविराम समझौते के बहुत करीब’, पेरिस में बोले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
एंटनी ब्लिंकन – फोटो : ANI/Dept//Youtube
विस्तार
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय फ्रांस की राजधानी पेरिस में हैं। जहां उन्होंने बुधवार को इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों के बीच युद्धविराम और बंधक समझौता बहुत करीब है। उन्हें उम्मीद है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को अमेरिकी कूटनीति सौंपने से पहले ‘हम इसे पूरा कर लेंगे।’
Trending Videos
ब्लिंकन ने आगे कहा कि हम एक के बाद एक मामलों में प्रगति कर रहे हैं, कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें हम पूरा नहीं कर पाए हैं, लेकिन ये वास्तव में आगे बढ़ने के लिए वास्तविक अवसर पैदा करती हैं।
बाद में भी अमल में लाई जाएगी युद्धविराम समझौते की योजना
उन्होंने कहा कि भले ही बाइडन प्रशासन की युद्ध विराम और बंधक समझौते की योजना ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले पूरी न हो पाए, लेकिन उन्हें लगता है कि बाद में इसे अमल में लाया जाएगा।
ब्लिंकन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि जब हम यह समझौता हासिल कर लेंगे, तो यह उन योजनाओं के आधार पर होगा जो राष्ट्रपति बाइडन ने दुनिया के सामने रखी हैं।’
ग्रीनलैंड पर नियंत्रण का विचार अच्छा नहीं: ब्लिंकन
बैठकों के दौरान ब्लिंकन ने ग्रीनलैंड के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड के बारे में जो कह रहे हैं, उस पर समय बर्बाद न करें। उन्होंने कहा कि आने वाले राष्ट्रपति की महत्वाकांक्षाएं बातचीत से ज्यादा कुछ नहीं होने वाली हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीनलैंड के बारे में व्यक्त किया गया विचार स्पष्ट रूप से अच्छा नहीं है।
हाल ही में ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की जताई इच्छा
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि वह चाहते हैं कि डेनमार्क का अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड अमेरिका के नियंत्रण में आ जाए और उन्होंने सैन्य बल का इस्तेमाल करने से भी इनकार नहीं किया। ट्रंप ने कहा, ‘हमें राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ग्रीनलैंड की आवश्यकता है।’