गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव 2025 के औपचारिक समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच महान विभूतियों को “गोरखपुर रत्न” सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि इस सम्मान के माध्यम से उन व्यक्तित्वों के योगदान को मान्यता दी जा रही है जिन्होंने समाज और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने अभ्युदय स्मारिका का विमोचन भी किया। इस स्मारिका में महोत्सव से जुड़े महत्वपूर्ण क्षणों और कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की गई।
गोरखपुर महोत्सव ने जिलेभर में उत्साह का माहौल बनाया, और सीएम योगी ने इस आयोजन को गोरखपुर के विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के रूप में सराहा।