Last Updated:
Urvashi Rautela Open Letter: उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ रिलीज हो गई है, जिसमें उनका खास रोल है. एक्ट्रेस बीते दिनों फिल्म के गाने ‘दबिदी दबिदी’ में अपने बोल्ड डांस के चलते विवादों में थीं. एक्ट्रेस ने फिल्म ‘डाकू महाराज’ की रिलीज के बाद…और पढ़ें
नई दिल्ली: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ के निर्देशक बॉबी कोली के लिए एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने ‘वाल्टेयर वीरैया’ से लेकर ‘डाकू महाराज’ तक की उनकी जर्नी का जिक्र किया और निर्देशक को बड़ी सफलता की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘मैं यह पत्र गहरे आभार और आपके अद्भुत काम की तारीफ के साथ लिख रही हूं. हमारी यात्रा ‘वाल्टेयर वीरैया’ और ‘बॉस पार्टी’ के साथ शुरू हुई थी, जो जादुई अनुभव रहा. उस प्रोजेक्ट के दौरान आपने मुझ पर जो भरोसा किया, उसने मुझे बहुत प्रभावित किया. आपके टैलेंट, जुनून और लीडरशिप ने मुझे चकित कर दिया.’
उर्वशी रौतेला ने आगे लिखा, ‘जब हम ‘डाकू महाराज’ पर काम कर रहे थे, मैं देख रही थी कि आप इस फिल्म के हर छोटे-बड़े पहलू में अपना दिल और आत्मा लगा रहे थे. पिछले दो सालों में मैंने आपकी मेहनत, मजबूत सोच और वो जुनून देखा है, जो आपको इस दौर के बेहतरीन निर्देशकों में से एक बनाता है. यह सिर्फ एक फिल्म बनाने की बात नहीं है, बल्कि एक सपने को साकार करने की है और आपके इस समर्पण ने मुझे बहुत प्रेरित किया है.’