Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेते देखा गया. अब अनुष्का-विराट का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को फिर भक्ति भाव में डूबे नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली. साल 2024 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बदला-बदला रूप लोगों के सामने आया. सेलेब्स मे भगवान के प्रति भक्ति और आस्था को जगजाहिर किया. फिर वो लंदन में कृष्णा दास का कीर्तन हो या भारत आने पर प्रेमानंद महाराज के दर्शन. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भारत लौटे तो एक बार फिर से वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे. इस बार दोनों अकेले नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ थे. प्रेमानंद महाराज से उन्होंने भक्ति प्रेम के बारे में बात करते देखा गया. दोनों को आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेते देखा गया. अब अनुष्का-विराट का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को फिर भक्ति भाव में डूबे नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे. प्रेमानंद महाराज के आश्रम में आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद अब विराट-अनुष्का राधावल्लभ जी के दर्शन करने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अनुष्का और विराट का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें विराट कोहली को हाथ जोड़े देखा जा सकता है. वहीं, अनुष्का राधावल्लभ जी को साष्टांग प्रणाम कर रही हैं. इसके बाद अनुष्का-विराट कुछ देर बैठकर सत्संग का भी आनंद लेते हैं.
Virat Kohli & @AnushkaSharma Seeks Blessings Of Gurudev & Radhavallabh Lal Ji In Vrindavan.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 10:49 IST