सोनभद्र। सीएम योगी ने बटन दबाकर 129 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये, जिनकी कुल लागत 698 करोड़ रूपये है, इसमें 68 परियोजनाओं का लोकार्पण, जिनकी लागत लागत 356 करोड़ 69 लाख है तथा 61 परियोजनाओं का शिलान्यास जिनकी लागत 341 करोड़ 45 लाख रूपया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला अपने जिवाश्म पार्कों, गुफा चित्रों, खनिज और बिजली संयंत्रों के साथ ही पर्यावरण, सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से जल एवं वन से परिपूर्ण महत्वपूर्ण जनपद है, जिसमें अपार सम्भावनाए विद्यमान है, इसे देश की उर्जा राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। इस जनपद में लगभग 12 हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन भी हो रहा है। यहाँ का शिवद्वार मन्दिर 11वीं शताब्दी का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। माँ विन्ध्यवासिनी, बाबा विश्वनाथ मन्दिर, माँ ज्वालामुखी देवी मन्दिर, माँ मुण्डेश्वरी माता मन्दिर के चतुष्कोणीय आवरण के बीच ये पूरा जनपद अवस्थित है, सोनभद्र को अपनी विशेष जनाकंकीय स्थिति एवं भौगोलिक दशा के कारण देश का स्वीट्जर लैंड बनने की काबिलियत रखता है। यहाँ का सोन प्वाइंट मिनी गोवा, खंता जैसे प्राकृतिक आवरण एवं जल प्रपात पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है एवं रोजगार की अपार सम्भावनाओं का श्रोत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विकास के नित्य नये प्रतिमान तब स्थापित करेगा, जब उत्तर प्रदेश विकास करेगा, जब जनपद अपने मजबूती के साथ खड़ा रहेगा, केवल एक जगह के विकास से प्रदेश का विकास नहीं होगा, हमें सर्वांगीण विकास कीे रूप रेखा को बढ़ाना होगा, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ रोजगार, खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ाना होगा।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों के अन्दर विकास के नित्य नये प्रतिमान स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है, आज एक नया भारत काशी विश्वनाथ धाम के रूप में जाना जाता है, अयोध्या में 500 वर्षों की विरासत को संरक्षित करते हुए भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य कर एक भव्य रूप के स्वरूप का दर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गोंड़, स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल, विधायक सदर श्री भूपेश चौबे जी ने भी विधायक खेल महाकुंभ के सम्बन्ध में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 25 दिसम्बर,2024 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर शुरू किया गया था। आज 16 जनवरी,2025 को खेल प्रतियोगिता का समापन किया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा युवाओं के बीच पारम्परिक खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए इस विधायक खेल कूद महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रामसकल, एम0एल0सी0 श्याम नारायण सिंह उर्फ विनित सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर, डी0आई0जी0 मीरजापुर, जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता, पूर्व सांसद श्री नरेन्द्र कुशवाहा, भाजपा के जिला प्रभारी श्री अनिल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) श्री रोहित यादव सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण एवं सम्मानित अधिकारीगण उपस्थित रहें।