सोनभद्र। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने आज डायट परिसर उरमौरा सोनभद्र में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष रस्साकसी के अमृत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीएम ने प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान सीएम ने विधायक खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को शिल्ड व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें खो-खो प्रतियोगिता में अल्का कुमारी राबर्ट्सगंज, कबड्डी बालिका वर्ग में साधना, बालीबाल बालक वर्ग में सोनू, कैरम बालक वर्ग में सुप्रिया सिंह, शतरंज बालक वर्ग में आयुष सिंह, अमृत खेल रस्साकसी में आलोक कुमार चतुर्वेदी, 100 मीटर दौड़ में सुमन, 200 मीटर दौड़ में अंजुला, 400 मीटर दौड़ में खुश्बू को प्रथम विजेजा के रूप में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किये। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नीतिशा विश्वकर्मा को प्रथम स्थान, रिचा त्रिपाठी को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सीएम योगी ने कहाकि सभी विधायकगण अपने अपने क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करें। इस विधायक महाकुंभ खेल कूद प्रतियोगिता में लगभग 11 हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है, जिसमें खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी, दौड़, कुश्ती, कैरम, शतरंज, 1647 प्रतिभागियों द्वारा खो-खो में, 1281 कबड्डी में, 909 बालीबाल में, 2073 दौड़ में, 255 कैरम में, 172 शतरंज में, 400 रस्साकसी में, 256 क्रिकेट में एवं 3700 निबन्ध/चित्रकला में, 145 गीत संगीत, 32 दृष्टिबाधित खिलाड़ियों का क्रिकेट, 32 जिलाधिकारी एकादश एवं विधायक एकादश क्रिकेट, 10 दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां अन्य कार्यक्रम भी संरचनात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है।