02
सदाशिव ने अपने करियर में अर्ध सत्य, सडक, हुकूमत, आंखें, इश्क जैसी कामयाब फिल्मों में काम किया है. फिल्म हुकूमत के ‘बीबीडीएन’ हो या, सड़क में किन्नर का रोल या फिर इश्क में पिता की भूमिका हो या आंखें का भुलक्कड़ इंस्पेक्टर इन सभी किरदारों ने अमरापुरकर को एक अलग पहचान बनाई. (फोटो साभार:IMDB)