राजधानी लखनऊ में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान भवन के सामने आयोजित परेड में अलग-अलग संस्कृतियों के महाकुंभ की झलक दिखी। इस अवसर पर एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी गई।
सुबह झंडारोहण के बाद जवानों और स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की और अपने शौर्य का परिचय दिया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगते रहे। जवानों के शौर्य का अभिनंदन करते हुए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
इसके पहले परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक एकत्र हुए और भारत माता की जय के नारे लगाए।
परेड में प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर झांकी प्रस्तुत की गई।
आगे देखें परेड की तस्वीरें
Trending Videos
2 of 10
– फोटो : amar ujala
परेड के दौरान जवानों ने हर बार की तरह इस बार भी अपने हैरतअंगेज कर्तव्यों से सभी को हैरान कर दिया।
3 of 10
– फोटो : amar ujala
परेड में स्कूली बच्चों ने विभिन्न संस्कृतियों की झांकी प्रस्तुत की।
4 of 10
– फोटो : amar ujala
इस दौरान भारत माता की जय के नारों और देश भक्ति के तरानों से माहौल गूंजता रहा।