सूर्यकुमार यादव
– फोटो : BCCI
विस्तार
भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को दो विकेट से अपने नाम किया। 166 रन के लक्ष्य को भारत ने चार गेंद रहते हासिल किया। तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हालांकि, इस मैच में चर्चा का विषय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चल पाना रहा। वह महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले साल टी20 कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद से सूर्यकुमार के फॉर्म में गिरावट आई है। यह हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं।