06:40 PM, 26-Jan-2025
‘विभाजनकारी राजनीति के लिए कोई जगह नहीं’
“No place for divisive politics”: Akhilesh Yadav after taking holy dip at Maha Kumbh
Read @ANI Story | https://t.co/ziFuuL5uCb#AkhileshYadav #MahaKumbh2025 #Prayagraj pic.twitter.com/axbpcHQLlH
— ANI Digital (@ani_digital) January 26, 2025
03:32 PM, 26-Jan-2025
महाकुंभ पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
महाकुंभ पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार महाकुंभ पहुंचे। वह परमार्थ निकेतन आश्रम अरैल घाट पर चिदानंद स्वामी के आश्रम में पहुंच गए हैं।
03:31 PM, 26-Jan-2025
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पवित्र संगम में लगाई डुबकी
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी
– फोटो : अमर उजाला
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पवित्र संगम पर पूजा-अर्चना कर आस्था की डुबकी लगाई। मां गंगा से देश एवं समस्त प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि व आपसी सद्भाव के लिए प्रार्थना की।
02:37 PM, 26-Jan-2025
अखिलेश यादव ने लगाई आस्था की डुबकी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी लगाई।
02:35 PM, 26-Jan-2025
‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस कुंभ मेले का हिस्सा बन सकी’
प्रयागराज महाकुंभ में बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा कि “मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस कुंभ मेले का हिस्सा बन सकी… व्यवस्थाएं इतनी अच्छी हैं कि मेरे पास शब्द नहीं हैं…”
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: On Maha Kumbh, Boxer Mary Kom, says, “I am very happy that I could be a part of this Kumbh Mela… The arrangements are so good, I have no words…” pic.twitter.com/8B47ciKuHB
— ANI (@ANI) January 26, 2025
01:39 PM, 26-Jan-2025
महाकुंभ में सभी का स्वागत है: ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।” समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बारे में उन्होंने कहा, “महाकुंभ में सभी का स्वागत है। बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, सभी का स्वागत है।”
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brajesh Pathak says, “Happy Republic Day to everyone.”
On Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, he says, “Everyone is welcome (at the Mahakumbh). There are very good arrangements, everyone is welcome.” pic.twitter.com/ixf5Knv40T
— ANI (@ANI) January 26, 2025
01:31 PM, 26-Jan-2025
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश प्रयागराज पहुंच गए हैं। अखिलेश यादव संगम में डुबकी लगाएंगे। अखिलेश यादव एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के बीच फंस गए। वो मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav arrives in Prayagraj pic.twitter.com/cSqHwYzJFZ
— ANI (@ANI) January 26, 2025
12:59 PM, 26-Jan-2025
संगम नगरी पहुंच रहा श्रद्धालुओं का रेला
महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला संगम नगरी पहुंच रहा है। कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को बमरौली में पार्किंग कराई जा रही है। यहां से श्रद्धालु संगम स्थल के लिए पैदल ही कूच कर रहे हैं। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा करीब 18 किमी दूर संगम स्थल के लिए पैदल जा रहे हैं। इस दौरान कुंभ में डुबकी लगाने को लेकर वो उत्साह से लबरेज दिख रहे हैं।
12:50 PM, 26-Jan-2025
हम प्रयागराज में महाकुंभ भी मना रहे हैं: केशव प्रसाद
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में 76वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “मुझे प्रयागराज में पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। गणतंत्र दिवस समारोह हमेशा से देश के लिए सबसे शुभ दिन रहा है, लेकिन इस वर्ष हम प्रयागराज में महाकुंभ भी मना रहे हैं, लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मैं सभी से अपील करूंगा कि हमें विकसित राष्ट्र बनाना है, विकसित राज्य बनाना है, भारत को विश्व गुरु बनाना है। ऐसा करने के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा…”
12:45 PM, 26-Jan-2025
‘मुझे गर्व है कि मेरे घर में ऐसी महान आत्मा ने जन्म लिया’
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज में कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा कहते हैं कि “हमारे वीर शहीदों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, फिर भी हम अपनी आजादी और एकता पर कई विदेशी हमले देखते हैं। पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ के कई प्रयास किए गए और कारगिल में युद्ध के बाद भी आतंकवाद जारी रहा। हमारे देश की अखंडता, स्वतंत्रता और एकता को बनाए रखने के लिए युवाओं ने बलिदान दिया… हमारे संतों ने भी हमारे देश की एकता, स्वतंत्रता और संस्कृति को बनाए रखने में योगदान दिया है… मैं कैप्टन विक्रम बत्रा का पिता हूं। मुझे गर्व है कि मेरे घर में ऐसी महान आत्मा ने जन्म लिया…”
#WATCH | Prayagraj, UP | On the occasion of the 76th #RepublicDay, the Father of Kargil war hero Captain Vikram Batra, GL Batra says, “Our brave martyrs sacrificed their lives for freedom, yet we see many foreign attacks on our freedom and unity. Many infiltration attempts were… pic.twitter.com/fJZiv28I32
— ANI (@ANI) January 26, 2025