पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिकंदरा थाना क्षेत्र के रोहिणी श्यामगढ़ में छात्र विकास की हत्या में पुलिस ने रविवार शाम खुलासा किया। प्रेम प्रसंग को लेकर छात्र की हत्या की गई थी। पुलिस देवर भाभी समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगीं थी। रविवार को रोहिणी तिराहा के पास नीरज देवी, उसके देवर सर्वेश कुमार को पकड़ा गया। वहीं शिवम उर्फ कल्लू निवासी ग्राम श्यामगढ़ मजरा रोहिणी को थाना सदगुरु स्कूल के समाने गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त सर्वेश ने बताया गया कि उसका भाभी नीरज देवी से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा है।