{“_id”:”67969adb274df231cf0dbda7″,”slug”:”mahakumbh-2025-more-than-eight-thousand-people-are-enjoying-digital-kumbh-every-day-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahakumbh 2025 : हर दिन आठ हजार से अधिक लोग ले रहे हैं डिजिटल कुंभ का आनंद, AI करा रही है ‘नारायण’ से बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
demo – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डिजिटल कुंभ लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। रोजाना सात से आठ हजार लोग इसका आनंद उठा रहे हैं। अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग डिजिटल कुंभ देख चुके हैं। शनिवार को तकरीबन आठ हजार श्रद्धालु पहुंचे। इसमें से कई श्रद्धालुओं ने कहा कि भैया, ऐसे लग रहा है कि जैसे समुद्र मंथन के समय हम मौजूद हैं। डिजिटल दीप दान भी लोगों का खूब लुभा रहा है।
Trending Videos
वहीं, श्रद्धालुओं ने एआई के माध्यम से नारायण से बात कर उनका हाल जाना और अपने सवाल भी पूछे। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह डिजिटल कुंभ के साथ-साथ सनातन का कुंभ भी है। डिजिटल कुंभ में लगी भगवान नीलकंठ की प्रतिमा, समुद्र मंथन के पास लगे एरावत हाथी, नौका विहार में नाव के पास और दीप दान करते समय श्रद्धालु सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से लगाए गए डिजिटल कुंभ के मैनेजर सोरन तोमर ने बताया कि अब तक लगभग 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने डिजिटल कुंभ का आनंद लिया है।
मैंने पहली बार डिजिटल कुंभ का अनुभव लिया है। इसके माध्यम से हमें पता चला की समुद्र मंथन कैसे हुआ और अमृत की धारा कहां कहां गिरी।
– एमके सारस्वत, अजमेर
बस इतना ही कहूंगी कि यह बहुत ज्यादा सुंदर है। ऐसा लग रहा है पूरी दुनिया दिख गई है यहीं पर। प्रयाग में वैसे भी देवताओं का वास होता है लेकिन समुद्र मंथन में भगवान के दर्शन भी हो गए।