Last Updated:
Anupamaa Written Update: इस एपिसोड में प्रेम और राही के रिश्ते में उलझनें बढ़ती हैं. प्रेम को अपने परिवार से प्यार का दिखावा महसूस होता है, जबकि राही को समय चाहिए ताकि वो अपने फैसले पर सोच सके. वसुंधरा और पराग …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रेम और राही के रिश्ते में उलझनें बढ़ीं.
- अनुपमा को वसुंधरा और पराग के इरादों पर शक.
- राही कोठारी परिवार की भावनाओं को समझना चाहती है.
नई दिल्ली : 26 जनवरी का एपिसोड अनुपमा के जीवन में बहुत सी नई उलझनों और रिश्तों के बदलाव की कहानी लेकर आया है. प्रेम और राही के बीच बढ़ती परेशानियां, परिवार के दबाव और खुद को समझने की कोशिशें दिखाती हैं कि कैसे एक इंसान को अपनी जीवन की दिशा तय करने में परेशानी आती हैं. हसमुख ने प्रेम और राही से एक बार सोचने और फैसले लेने को कहा हैं. अनुपमा परेशान होती हैं कि शायद कोई ऐसी बात है जो वो नहीं देख पा रही. पराग और वसुंधरा भगवान से प्रार्थना करते हैं. पराग सोचता है कि कैसे प्रेम एक अमीर व्यक्ति होने के बावजूद काम कर रहा है, जबकि वसुंधरा उसे शांत रहने की सलाह देती है. वे ये भी बात करते हैं कि राही प्रेम से नाखुश होने के बावजूद उससे शादी करना चाहती है.
प्रेम की निराशा और राही का समय मांगना
प्रेम, राही से कहता है कि उसका परिवार उसे वापस घर लाने के लिए प्यार का दिखावा कर रहा है, लेकिन वो घर वापस नहीं जाएगा. राही, प्रेम से कहती है कि वो खाली महसूस करती है और उसे सब कुछ सोचने के लिए समय चाहिए. प्रेम उसे समय देने के लिए तैयार हो जाता है. वहीं, राही सोचती है कि प्रेम से नाराज होना गलत था.
वसुंधरा और पराग का सपना
वसुंधरा और पराग की बातचीत से ये साफ होता है कि वे चाहते हैं कि राही प्रेम से शादी करे, लेकिन अनुपमा को इस शादी में कोई सच्चाई नजर नहीं आती. वसुंधरा पराग को समझाती है कि राही ही प्रेम को घर वापस ला सकती है.
राही अनुपमा से कहती है कि प्रेम को समझना बहुत मुश्किल है, क्योंकि उसका परिवार उसे सही तरीके से नहीं समझ पाया. अनुपमा राही से कहती है कि उसे प्रेम के परिवार की मंशा पर शक है और वो उसे अपने जीवन की सच्चाई छिपाने के लिए कभी माफ नहीं कर सकती. अनुपमा राही को समझाती है कि उसे फैसले लेने में समय लेना चाहिए, क्योंकि उसकी शादी से उसका जीवन पूरी तरह बदलने वाला है. राही अनुपमा से पूछती है कि क्या वह उसका सपोर्ट करेगी, तो अनुपमा उसे पूरी तरह से सपोर्ट देने का आश्वासन देती है.
वसुंधरा और पराग का प्लान
वसुंधरा पराग को आश्वस्त करती है कि शाह परिवार दोपहर के लंच के लिए उनके घर आएगा, लेकिन अनुपमा को उनके इरादे पर शक है. पराग अनुपमा से बात करता है और उसे बताता है कि उसका कोई बुरा इरादा नहीं है, बस वो चाहता है कि प्रेम और राही की शादी हो जाए. राही अनुपमा से कहती है कि उन्हें कोठारी परिवार की भावनाओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए. वो अनुपमा से कहती है कि वे दोपहर के भोजन के लिए जाएं, ताकि उसे फैसले लेने में मदद मिल सके. एपिसोड यहीं समाप्त होता है.
Mumbai,Maharashtra
January 27, 2025, 07:54 IST