{“_id”:”6796f4400391ed1743016e78″,”slug”:”no-ac-or-no-water-in-the-plane-brazilian-immigrants-deported-from-america-treated-like-criminals-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Brazil: विमान में न तो एसी और न ही पानी; अमेरिका से निर्वासित ब्राजीलियन अप्रवासियों के साथ अपराधियों सा सलूक”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
ब्राजील में विमान से उतरे अप्रवासियों के हाथ में लगी हथकड़ी। – फोटो : एक्स/@MarioNawfal/वीडियो ग्रैब
विस्तार
अमेरिका से निर्वासित किए ब्राजील के अप्रवासियों के साथ विमान में अपराधियों सा सलूक किया गया। उनको विमान में न तो पानी मिला और न ही एसी चलाया गया। विमान में चार घंटे तक तमाम अप्रवासी सांस की समस्या से जूझते रहे। अप्रवासी जब ब्राजील पहुंचे तो उनके हाथों में हथकड़ी लगी थी। इस पर ब्राजील सरकार ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। ब्राजील का कहना है कि प्रवासियों के साथ किया गया यह बर्ताव मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। ब्राजील सरकार इस कृत्य के लिए ट्रंप प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगेगी।
Trending Videos
शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्थायी कानूनी स्थिति के बिना लाखों अप्रवासियों को निर्वासित करने के उद्देश्य से कई कार्यकारी आदेश जारी किए हैं। इसके बाद से लगातार अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को निकालने का सिलसिला जारी है। इसी कार्रवाई के दौरान अप्रवासियों का एक विमान ब्राजील के उत्तरी मनौस शहर में उतरा। अधिकारियों ने बताया कि जब 88 ब्राजीलियन अप्रवासी विमान से उतरे तो उनके हाथों में हथकड़ी लगी थी। ब्राजीलियन अधिकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों को तुरंत हथकड़ी हटाने के लिए कहा।
ब्राजील के न्याय विभाग ने बताया कि न्याय मंत्री रिकार्डो लेवांडोव्स्की ने राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा को इस मामले की जानकारी दी। इस पर ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्राजील अप्रवासियों के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार को लेकर अमेरिका सरकार से जवाब तलब करेगा।
वहीं विमान में सवार अप्रवासियों ने कहा कि उनके साथ फ्लाइट में अपराधियों जैसा सलूक किया गया। ब्राजील के एडगर दा सिल्वा मौरा ने कहा कि वह सात महीने तक अमेरिका में हिरासत में रहा। विमान में हमें न पानी दिय गया और न ही शौचालय जाने दिया गया। हमारे हाथ-पैर बांध दिए गए। वहां बहुत गर्मी थी और कुछ लोग बेहोश हो गए।
एक अन्य अप्रवासी ने कहा कि विमान में तकनीकी समस्याओं के चलते चार घंटे तक एसी बंद रहा। इस दौरान कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के बाद चीजें काफी बदल चुकी हैं। वहां अप्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है।
ट्रंप की योजना के तहत नहीं हुआ निर्वासन
अधिकारी बताते हैं कि अमेरिका से ब्राजील के लोगों का निर्वासन ट्रंप के आदेश के तहत नहीं हुआ है। बल्कि यह 2017 में हुए एक द्विपक्षीय समझौते के तहत हुआ है। ब्राजील के मंत्री मैके एवरिस्टो ने कहा कि विमान में ऑटिज्म के शिकार बच्चे भी थे, उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ब्राजील के अधिकारियों ने बताया कि विमान से उतरते नागरिकों के हाथ में हथकड़ी और पैरो में बेड़ियां पड़ी थी। ब्राजील के न्याय विभाग ने कहा कि स्थिति की जानकारी होने पर राष्ट्रपति लूला ने आदेश दिया कि ब्राजीलियाई लोगों को उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ब्राजील की वायु सेना के विमान को भेजा जाए।