03
सिर्फ आउटफिट ही नहीं, बल्कि उनके स्टाइलिंग डीटेल्स भी बेहद गॉर्जियस थे. सोनम ने अपने बालों को बीच से पार्टीशन करके खुला रखा, जिससे उनका क्लासी और सॉफिस्टिकेटेड लुक उभर कर आया. उनका मेकअप भी लुक के साथ पूरी तरह मेल खाता था—गहरी आईब्रो, ब्लैक स्मोकी आई मेकअप, ग्लो करती हुई स्किन और न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती को और निखारा. वहीं, पेंसिल हील्स में कैटवॉक करते हुए सोनम ने अपने इस ग्लैमरस लुक को पूरी तरह से फुल कॉन्फिडेंस के साथ पेश किया. Image: Instagram- Rhea Kapoor