रजिस्ट्री दफ्तर से बाहर निकलती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में फर्जी बैनामों की जांच में जुटी एसआईटी रजिस्ट्री दफ्तर के रिकाॅर्ड रूम में नहीं घुस पाई है। वहां में घपलों की पोटली है। चार केस दर्ज होने के बाद भी यह पोटली नहीं खुली। एसआईटी की जांच सिर्फ 11 शिकायतों के इर्दगिर्द घूम रही है। इनमें आठ फर्जी बैनामा शामिल हैं, जिनके रिकार्ड रूम में रखीं जिल्द से अदला-बदली की गई।