सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज अधिशासी अभियन्ता जल निगम से हर घर नल से जल योजना के तहत प्रत्येक गांव के घरों में जलापूर्ति के लिए लगाये जा रहे नलों की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि ज्यादातर नल स्थापित नहीं हो पाया है, जहां पर नल से जल लोगों को प्राप्त हो रहा है, उनकी शिकायत है कि पानी की आपूर्ति रह-रह कर बन्द हो जा रही है तथा समय पर जलापूर्ति नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर नल से जल योजना शासन के प्राथमिकता में से एक है, जिसे तत्काल समस्या का निस्तारण करते हुए इस योजना के प्रगति में तेजी लाया जाये। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी नल की स्थापना नहीं की जा सकी है, उन क्षेंत्रों में कराये जा रहे कार्य में तेजी लाते हुए मार्च,2025 तक हर हाल में पूर्ण किया जाये। मार्च,2025 तक तक प्रत्येक घरों में नल का कनेक्शन नहीं पहुंचने पर सम्बन्धित जिम्मेदार के खिलाफ उच्च स्तर पर पत्राचार कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने नागरिकों को नल से जल योजना के तहत होने वाली समस्या जैसे- नल से पानी न आना, समय से जलापूर्ति न करना, पानी में खराबी आना आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्यालय के टोल फ्री नम्बर-6392808813 तथा जल जीवन मिशन टोल फ्री नम्बर-18001212164 उपलब्ध है, जिस पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।