08
फिल्म के प्रोड्यूसर सुधीर सिंह कहते हैं, ‘डंस बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है. हम चाहते हैं कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए अधिक से अधिक दर्शक आए. यह फिल्म अभी इस फिल्म को पहले बिहार और झारखंड में एक सात रिलीज की जा रही है. उसके बाद अन्य जगहों पर रिलीज की जाएगी.’ इस फिल्म में खेसारीलाल के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू भी लीड रोल में हैं. फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.