सिंगरौली/सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की सीडबल्यूएस इकाई ने एनसीएल परिवार की गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाने के उद्देशय से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक (सीडबल्यूएस), श्री आनंद मूर्ति एवं परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच में सीडबल्यूएस से चिकित्सा अधिकारियों एवं टीम ने 36 गृहिणियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान किया। एनसीएल की सभी परियोजनों एवं इकाईयों में 14000 से अधिक कर्मियों के परिवारों व गृहिणियों तक प्राथमिक चिकित्सा को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में एनसीएल की सीडबल्यूएस इकाई के द्वारा 400 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है जिसे 11 बैच में आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन), सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा, सांप के काटने पर उपचार, जलने और चोटों का उपचार, रक्तचाप और मानव शरीर को प्रभावित करने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में गहन जानकारी दी जा रही है।
ग़ौरतलब है कि, एनसीएल की सभी परियोजनों एवं इकाइयों में भी प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम चरणबद्ध तरीक़े से शुरू किया जा रहा है।