बीना/सोनभद्र। रेणुकूट हिंडाल्कों में हो रहे क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में बीना ने राबर्टगंज को हराकर फाइनल में पंहुचा।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को रेणुकूट हिंडाल्को में खेले जा रहे फुटबाल प्रतियोगिता में तिहरा राबर्टगंज क्लब को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस फुटबाल क्लब बीना ने लाल बाबू उर्फ़ लाला के कप्तानी में हराकर फाइनल में जगह बना लिया। जिसमें कप्तान लाला के एक गोल का भी योगदान रहा। बताया गया कि दोनों बराबर गोल किए परन्तु पेनालिटी सूट आउट में बढ़त बनाकर मैच जीत लिया। बुधवार को खेले जाने वाले फाइनल प्रतियोगिता बीना क्लब एवं रेणुकूट क्लब के बीच होगा।