Feeding Pigeons: ज्योतिषियों के अनुसार हिंदू धर्म में दान-पुण्य करना बहुत ही शुभ माना गया है। आप किस ग्रह से पीड़ित है, उसी ग्रह के कारक व्यक्ति या पशु-पक्षी को भोजन, पानी दान करने से पीड़ा दूर होती है.
पक्षी राहु के कारक माने गए हैं. उन्हें संतुष्ट करना राहु के बुरे असर को दूर करता है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भी पक्षियों को दाना डालने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं कबूतर को दाना डालने से क्या लाभ होता है.
कबूतर को दाना डालने से क्या लाभ मिलता है
शास्त्रों में कबूतर को कामदेव की पत्नी रति का वाहन माना गया है. कबूतर शांति और प्रेम के प्रतीक होते हैं. पक्षी को दाना खिलाने से पितृ दोष, ग्रह दोष, शनि दोष दूर होता है, इस पुण्य कार्य के फल से व्यक्ति के लिए मोक्ष के रास्ते खुलते हैं. बुध ग्रह को अनुकूल करने के लिए कबूतरों को दाना डालना भी एक अच्छा उपाय है.
कबूतर को समस्या अनुसार खिलाएं ये चीजें
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कबूतरों को ज्वार खिलाना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.
मेहनत के बाद भी धन की समस्या बनी हुई है तो कबूतर को सप्तधान खिलाएं. धन की तंगी दूर करने के लिए सात अलग-अलग अनाज (ज्वार, बाजरा, मक्का, गेहूं, चना, चावल, मोठ) लेकर कबूतरों को खिलाना चाहिए. इससे धन आगमन शुरू हो जाता है ऐसी मान्यता है.
जन्मकुंडली में राहु और केतु यदि अशुभ प्रभाव दे रहे हैं तो कबूतरों को बाजरा खिलाना चाहिए.
मानसिक शांति के लिए कबूतर को चावल का दाना डालना चाहिए.
इस जगह पर कबूतर को दाना न डालें
कबूतर को छत पर दाना नहीं डालना चाहिए, दाना खाते समय कबूतर छत गंदा कर देते हैं. इससे राहु दूषित हो जाता है और इसका विपरीत प्रभाव उस ही व्यक्ति पर पड़ता है जिसने छत पर दाना डाला है.