Last Updated:
जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर वाइफ ऐश्नर्या ने पति की एक खास फोटो शेयर की है. उस फीचर इमेज पर अभिनेत्री ने पति के लिए दिल छू जाने वाला कैप्शन लिया है.
हाइलाइट्स
- ऐश्वर्या ने अभिषेक के जन्मदिन पर पुरानी तस्वीर शेयर की दी बधाई
- आज 49 साल को हुए अभिषेक बच्चन
- अमिताभ बच्चन ने शेयर की अभिषेक की न्यूबॉर्न वाली तस्वीर
नई दिल्लीः ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन को उनके 49वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक पुरानी यादों को ताजा करते हुए बधाई दी है. इसी के साथ सोसल मीडिया पर चल रही तलाक की खबरों को भीविराम मिल गया है. अभिनेत्री ने अपने पति अभिषेक की बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए तस्वीर शेयर की है. इसमें वो एक खिलौना कार पर बैठे हैं और स्टीयरिंग व्हील को जोर से पकड़े हुए हैं जिसमें जूनियर बच्चन काफी इन्नोसेंट दिख रहे हैं. ऐश्वर्या ने जितनी प्यारी अभिषेक की तस्वीर शेयर की है, उतना ही प्यारा उन्होंने उसे कैप्शन भी दिया है और उनकी लिखी लाइनों ने फैंस के दिल को छू गईं. साथ ही खुद अभिषेक के लिए वाइफ द्वारा लिखा गया कैप्शन दिल छू लेने वाला है.
अभिनेत्री ने अभिषेक के बर्थडे पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको खुशी, अच्छे स्वास्थ्य, प्यार और रोशनी के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं. God Bless You! उन्होंने कैप्शन में लिखा, साथ ही अपने सिग्नेचर इमोजी भी दिए. वैसे इसी घड़ी का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे कि दोनों की जोड़ी में से किसी एक का सकारात्मक रिएक्शन आए. क्योंकि लंबे वक्त से कपल के तलाक की खबरें आ रही थीं और लेकिन अब अभिनेत्री के पोस्ट से साफ जाहिर है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो चुका है. वैसे हाल में दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, जिससे अटकलों पर विराम लग गया है.