{“_id”:”67a30c425340357e910f41e1″,”slug”:”mourning-due-two-deaths-in-sambhal-father-who-killed-his-daughter-dies-incident-happened-due-love-affair-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”संभल में दो माैतों से मातम: बेटी की हत्या करने वाले पिता की माैत, प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को दिया था अंजाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संभल में हत्या के बाद जांच करती पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
बेटी को फोन पर युवक से बात करता देख पिता ने लोहे की रॉड से पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे गंभीर स्थिति में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
Trending Videos
घटना ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के असरफपुर गांव में मंगलवार दोपहर हुई। गांव निवासी मिथलेश ने बताया कि उसकी बेटी अंशु (19) गांव के ही युवक से फोन पर बात करती थी। बेटी को फोन पर बात करते देखकर कई बार समझाया भी था। मंगलवार की दोपहर वह छत पर गई थी। बेटी आंगन में चारपाई पर लेटकर फोन पर युवक से बात कर रही थी।
यह देखकर उसके पति राजपाल ने गुस्से में रॉड से बेटी से सिर पर कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद राजपाल ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उन्हें मेरठ ले जाया गया। जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों ने बंद करा दी थी अंशु की पढ़ाई
अंशु अपने दो भाई और चार बहनों में पांचवें नंबर की थी। युवक से बातचीत करने की चर्चा जब गांव में हुई तो परिजनों ने पढ़ाई बंद करा दी थी। ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों ने कई बार युवती को युवक से बातचीत करते हुए पकड़ा था। युवक भी युवती की बिरादरी का है।
पति को बचाने की गुहार लगाती रही मिथलेश
मृतका की मां पुलिस अधिकारियों से पति को बचाने की गुहार लगाती रही। जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी होने पर ग्रामीण आरोपी पिता को उपचार के लिए सीएचसी असमोली ले गए थे। जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। जिला अस्पताल से पुलिस हिरासत में मेरठ रेफर कर दिया है।