Last Updated:
बॉलीवुड में अक्सर उगते हुए सूरज को सलाम किया जाता है, जैसे ही किसी सितारे का करियर डूबने लगता है, फैंस भी उसे पूरी तरह भूल जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ दिव्या भारती के हीरो पृथ्वी के साथ हुआ. डेब्यू करते ही उन्हें …और पढ़ें
एक्ट्रेस ने रातोंरात चमकाई इस हीरो की किस्मत
हाइलाइट्स
- पृथ्वी ने 1992 में दिव्या भारती के साथ डेब्यू किया.
- पहली फिल्म ‘दिल का क्या कसूर’ से रातोंरात स्टार बने.
- एक कॉन्ट्रैक्ट की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में कितने ही ऐसे ही एक्टर्स हैं, जिन्होंने डेब्यू करते ही धमाल मचा दिया था. इन्हीं में से एक हैं दिव्या भारती के हीरो पृथ्वी, जिन्होंने डेब्यू करते ही लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन अब सालों से वह गुमनाम जिदंगी जी रहे हैं. साल 1992 में नए-नवेले एक्टर ने एक ही फिल्म से राजेश खन्ना और अमिताभ जैसा स्टारडम पा लिया था.
90 के दशक में दिव्या भारती हिट की गारंटी वाली एक्ट्रेस बनी हुई थीं. हर मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहता था. हर एक्टर का सपना होता था कि वह दिव्या भारती के साथ काम करें. उनकी फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया करती थीं. बॉक्स ऑफिस एक्ट्रेस की फिल्में कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिया करती थीं. साल 1992 में दिव्या भारती के साथ पृथ्वी ने पहली बार काम किया था. इस एक फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे.
1992 में डेब्यू करते ही मचाया था तहलका
साल 1992 में पृथ्वी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने दिव्या भारती के साथ काम किया था. फिल्म का नाम था ‘दिल का क्या कसूर’. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अपनी डेब्यू फिल्म से पृथ्वी ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. पहली ही फिल्म से राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसा स्टारडम मिला. एक गलती की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया था.
1 गलती ने डुबो दिया बना बनाया करियर
पृथ्वी ने डेब्यू करते ही फैंस का दिल ऐसा जीता कि उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. फिल्म में उनकी और दिव्या भारती की जोड़ी ने भी धमाल मचा दिया था. लेकिन एक कॉन्ट्रैक्ट की वजह से वह बाकी फिल्में नहीं कर पाए. अगर वो ऐसा करते तो शायद आज उनका करियर किसी और दिशा में होता. ‘झक्कास बॉलीवुड’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर खुलकर बात की थी.
बता दें कि पृथ्वी इसी कॉन्ट्रैक्ट की वजह से सुपरस्टार बनते बनते रह गए और उनके हाथ से कई बड़ी फिल्में निकल गई. अब काफी सालों से पृथ्वी एक्टिंग की दुनिया से दूर गुमनाम जिंदगी जी रहे है. लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 04:01 IST