{“_id”:”67a56fb144277933c609c01a”,”slug”:”brazil-introduces-law-restricting-smartphone-use-in-schools-amid-concern-over-the-impact-on-learning-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Brazil: ब्राजील के स्कूलों में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर रोक, सरकार ने बनाया कानून”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
ब्राजील के स्कूलों में बच्चों के स्मार्टफोन इस्तेमाल पर प्रतिबंध – फोटो : फ्रीपिक
विस्तार
ब्राजील के स्कूलों में अब बच्चे स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सरकार ने नया कानून बनाकर स्कूलों में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया। राष्ट्रपति लुइज लुला डी सिल्वा ने जनवरी में इस कानून पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इससे पहले अमेरिका और यूरोपीय देशों के स्कूलों में भी स्मार्टफोन पर प्रतिबंध है। ब्राजील के कानून के मुताबिक निजी और सरकारी स्कूलों दोनों में यह प्रतिबंध रहेगा और बच्चे कक्षाओं और स्कूल सभागारों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा।
Trending Videos
कानून में कुछ छूट भी दी गई हैं
हालांकि शैक्षिक उद्देश्यों के लिए, शिक्षक की अनुमति से या स्वास्थ्य संबंधी स्थिति में फोन का उपयोग किया जा सकता है। कानून में स्कूलों को खुद के दिशा-निर्देश निर्धारित करने की भी छूट दी गई है, जिसके तहत स्कूल छात्रों को फोन को बैकपैक में रखने, लॉकर में रखने या तय जगह पर रखने की अनुमति दे सकेंगे। ब्राजील की संघीय सरकार द्वारा कानून बनाने से पहले ब्राजील के 26 राज्यों में पहले से ही स्कूलों में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के कुछ न कुछ प्रावधान हैं। सरकार से फोन पर प्रतिबंध लगाने से पहले हुए एक सर्वे में ब्राजील के तीन चौथाई लोगों ने माना कि स्मार्टफोन के इस्तेमाल से उनके बच्चों को फायदों के बजाय नुकसान ज्यादा हुए हैं।
सामाजिक अलगाव भी प्रतिबंध की बड़ी वजह
शिक्षकों का कहना है कि फोन के इस्तेमाल से छात्रों को ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो रही है। साथ ही सामाजिक अलगाव भी एक बड़ा मुद्दा है। जो छात्र तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, वे स्कूल में ब्रेक के दौरान खुद को अलग-थलग कर लेते हैं और सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों से जुड़ते हैं। ये भी एक वजह रही कि ब्राजील की सरकार ने स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
ब्राज़ील के शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रतिबंध का उद्देश्य छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की रक्षा करना है, साथ ही तकनीक के ज़्यादा तर्कसंगत इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। मई में, एक प्रमुख थिंक-टैंक फंडाकाओ गेटुलियो वर्गास ने कहा था कि ब्राज़ील में लोगों की तुलना में ज़्यादा स्मार्टफ़ोन हैं। स्थानीय बाजार शोधकर्ताओं ने पिछले साल कहा था कि ब्राजील के लोगों का स्क्रीन पर प्रतिदिन 9 घंटे और 13 मिनट बिताते हैं, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की दरों में से एक है।