Last Updated:
प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ और नीलम की शादी आज मुंबई में होने वाली है. इस शादी के लिए प्रियंका के सास-ससुर भी पहुंचे हैं. संगीत सेरिमनी में निक जोनास अपने मम्मी-पापा के साथ नजर आए. प्रियंका की 58 साल की सास …और पढ़ें
नई दिल्ली. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं और अपने भाई की शादी के जश्न को फुल इंजॉय कर रही हैं. शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और माता की चौकी का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें घर के दामाद यानी निक जोनास नहीं नजर आए. सवाल उठने शुरू ही हुए थे कि संगीत सेरेमनी में वो अपनी पत्नी और अपने पेरेंट्स के साथ नजर आए. यानी निक के साथ देसी गर्ल के सास ससुर भी शादी में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं. संगीत सेरेमनी के कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
संगीत सेरेमनी के लिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दोनों ट्यूनिंग करते दिखाई दिए. प्रियंका नीले और सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने ग्रीन जूलरी और एक ट्रांसपेरेंट दुपट्टे के साथ पेयर किया है. वहीं, निक जोनस ने भी इसी कलर का बंद गला कुर्ता और पैंट कैरी की थी.
प्रियंका का सास ने लोगों को किया हैरान
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सास-ससुर के साथ भी पोज दिए. इस दौरान सभी की नजरें निक की मम्मी पर जा टिकीं. खूबसूरती की मामले में देसी गर्ल की सास बहू को पूरी टक्कर दे रही थीं, प्रियंका जब सासू मां के साथ एक ही फ्रेम में नजर आईं तो सबकी नजरें उन्हीं पर ठहर गईं. कोई कह ही नहीं सकता था कि ये प्रियंका की सास हैं और 58 साल की हैं. वह ब्राउन कलर के स्लिट गाउन में वह बेहद हसीन लग रही थीं.