05
अपनी बात आगे रखते हुए राजेश ने बताया, ‘मैंने डिंपल से कहा था, अगर तुम्हें मेरी पत्नी बनना है तो तो ‘बॉबी’ खत्म होने के बाद तुम कभी एक्टिंग नहीं करोगी. तो उन्होंने कहा था, ‘ मैंने राजकपूर की फिल्म कर ली और सुपरस्टार राजेश खन्ना मेरे पति होंगे, इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए.’