अवनीश दीक्षित और हरेंद्र मसीह
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर सिविल लाइंस स्थित एक हजार करोड़ की जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में जेल गए अवनीश दीक्षित के चार साथियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। हिस्ट्रीशीट खुलने के साथ ही चारों की निगरानी शुरू हो गई है। दो आरोपी सगे भाई हैं। इसके अलावा एक खुद को अधिवक्ता और दूसरा सपा नेता बताता है। ये सभी कानपुर रेंज स्तर पर रजिस्टर्ड अवनीश दीक्षित गैंग के सक्रिय सदस्य है।
सिविल लाइंस स्थित नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में पिछले साल 28 जलाई को अवनीश दीक्षित और उसके साथियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनके खिलाफ डकैती समेत अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज हुए थे। इसमें हरेंद्र मसीह और अवनीश समेत 13 नामजद और 25 अज्ञात लोग घटना में शामिल थे। पुलिस अवनीश दीक्षित, हरेंद्र मसीह समेत कई लोगों के खिलाफ 26 अक्तूबर को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।