- February 09, 2025, 08:16 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली : प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने अपनी मंगेतर नीलम उपाध्याय के साथ सात फेरे लिए. सिद्धार्थ और नीलम की हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी और बारात तक की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस खास मौके पर, जहां सिद्धार्थ की शादी में प्रियंका के ससुर ने एक पिता की भूमिका निभाई, वहीं निक जोनस ने भी साले साहब के लिए अपने सभी कर्तव्यों का पालन किया. अब प्रियंका ने अपने भाई की शादी और बारात के कुछ अनदेखे वीडियो शेयर किए हैं, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.